IND vs ENG: Joe Root Reveals how his team can beat India on Indian Soil| वनइंडिया हिंदी

2021-01-26 161

England Skipper Joe Root on Monday said England will take "confidence" from their 2-0 Test sweep in Sri Lanka to challenge world number two India. England beat Sri Lanka by six wickets in a tight second Test in Galle with Dom Sibley and Jos Buttler guiding the team's chase of 164 in the extended final session on day four.

एक तरफ जहा भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट सीरीज में हराकर इंग्लैंड से भिड़ने वाली है तो वही इंग्लैंड की टीम श्रीलंका को 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में उसी के घर में उसे हराकर भारतीय टीम से भिड़ने को तैयार है। आपको बता दें, इंग्लैंड टीम श्रीलंका से अब भारत के लिए रवाना होगी, जहां उन्हें 5 फरवरी से चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने श्रीलंका के खिलाफ सीरीज जीतने के बाद बताया कि भारत को उसकी ही धरती पर हराने के लिए इंग्लिश टीम को क्या-क्या करना होगा।

#ENGvsIND #JoeRoot #RootvsKohli